Hindi Shayari | हिंदी शायरी | Best Shayari in Hindi

Share:


Hindi Shayari | हिंदी शायरी | Best Shayari in Hindi


मत पूछना कभी दोबारा,

कि तुम मेरे क्या लगते हो,

जैसे दिल के लिए धड़कन जरूरी है

वैसे मेरी साँसों के लिए तुम जरूरी हो..!!


उसकी तलाश में जब मैंने भटकना छोड़ दिया,

यादों में उनकी खोकर मैंने तड़पना छोड़ दिया,

वो आये तो सही लेकिन उस वक़्त,

जब इस दिल ने उनके लिए धड़कना छोड़ दिया..!!


जाने कैसे समझाऊं तुम्हे मैं,

कि तुम्हारे बिना ज़ी नहीं पाऊँगा,

जो ना मिला तुम्हारा साथ मुझे,

घुट-घुट कर मर जाऊंगा..!!


गुज़र गई वो तारों वाली सुनहरी रात,

फिर याद आ गयी हमें तुम्हारी मीठी याद,

है दुआ कि हर पल हो तुम्हारी खुशियों से मुलाक़ात,

ख़ुदा करे हो मुस्कराहट के साथ तुम्हारे इस दिन की शुरुआत..!!


झूठा लव और वफ़ा की कसमें,

साथ देने का वादा,

कितना झूठ बोलती है दुनिया,

सिर्फ समय बिताने के लिए..!!


समय के साथ बदल जाओ,

या फिर समय बदलना सीख लो,

कभी भी किस्मत को मत कोसो,

हर हाल में संभलना सीख लो..!!


बिखरे हुए ख़्वाबों और रूठे हुए अपनों ने मुझे उदास कर दिया,

वर्ना दुनिया वाले रोज मुझसे मेरे मुस्कुराने की वजह पूछते थे..!!


जाने क्यों मुझे रोना नहीं आता,

जाने क्यों अपना दर्द-ए-दिल बताया नहीं जाता,

लोग अक्सर साथ छोड़ देते हैं मेरा बीच राह में,

शायद मुझे ही रिश्ते निभाना नहीं आता..!!


काश कि आप यह समझ सकते,

कि इस कम्बखत काश से रोजाना कितना लड़ते हैं हम,

किसी ना किसी दिन तो पा ही लेंगे ए मंज़िल तुम्हे,

ठोकरें ज़हर तो नहीं जो खाकर मर जाएंगे हम..!!


मिल जाओ किसी रोज़ तो तेरी रूह में उतर जाएंगे हम,

बस जाऊँगा ऐसे आँखों में कि किसी और को नज़र ना आएंगे हम,

चाहकर भी कोई छू ना पायेगा हमें,

है बस यही गुजारिश की तेरी बाहों में बिखर जाए हम..!!


Motivational Quotes in Hindi

Hindi Status

Love Shayari

Life Shayari

Sad Shayari

Dosti Shayari

Hindi Shayari 2022

Hindi Shayari

Latest Hindi Shayari

हमें तुमसे मुहबत है,

यह हम इकरार करते हैं,

जिसे हम पहले बयां ना कर सके

आज वो इज़हार करते हैं..!!


तुम मुस्कुरा दो तो दिन निकल जाए,

ख़ामोश रहो तो रात होती है,

कौन सा ग़म कैसा ग़म,

ये सब बेकार की बातें होती हैं..!!


बड़ा उदास है ये दिल तुम्हारे बिना,

कुछ नहीं है मेरे पास तुम्हारे बिना,

चाहे दिन हो या हो रात,

सुकून नहीं आता इस दिल को मेरे तुम्हारे बिना..!!


हँसते रहो सदा हँसने में क्या ग़म है,

दुनिया में परेशानी किसको कम है,

ख़ुशी-ख़ुशी बिताओं यह ज़िन्दगी अपनी,

क्योंकि इसी का नाम तो कभी ख़ुशी कभी ग़म है..!!


एक सांस भी नहीं ले पाता,

तुम्हारे ख्यालों के बिना,

और तुमने ये कैसे मान लिया,

मैं ज़िन्दगी गुजार दूंगा तुम्हारे बिना..!!


वो हमें अपना रो-रोकर दर्द सुनाते रहे,

हमारी तन्हाईओं से अपनी नज़र चुराते रहे,

दे दिया हमें बेवफ़ा नाम उन्होंने,

क्योंकि हम अपना दर्द अपनी मुस्कराहट में छुपाते रहे..!!


वो अक्सर मिला करते हैं कहानी बनकर,

जो दिल में बसे हैं मेरे निशानी बनकर,

जो रहते हैं हमेशा हमारी नज़रों में,

जाने क्यों निकल जाते हैं आँखों से वो पानी बनकर..!!


कितना इश्क़ है तुमसे,

कभी कोई सफाई नहीं दूंगा,

साये की तरह दूँगा तुम्हारा साथ,

लेकिन दिखाई नहीं दूँगा..!!


वफा के रंगों में रंगी है हर शाम आपके लिए,

हैं ये नज़र और हर सांस आपके लिए,

महकते रहो आप सदा फूलों की तरह,

है इस ज़िन्दगी की हर सुबह और हर शाम आपके लिए..!!


तेरी आवाज़ से प्यार है हमें,

इतना इज़हार हम कर नहीं सकते,

हमारे लिए तू उस खुदा की तरह है,

जिसका दीदार हम कर नहीं सकते..!!


एक बार उसने कहा था,
मेरे सिवा किसी से प्यार ना करना,
बस फिर क्या था,
तब से मोहब्बत की नजर से हमने खुद को भी नहीं देखा..!!

हमारे आंसूं पोंछ कर वो मुस्कुराते हैं,
उनकी इस अदा से वो दिल को चुराते हैं,
हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को,
इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं..!!

वो न आए उनकी याद वफ़ा कर गई,
उनसे मिलने की चाह सुकून तबाह कर गई,
आहट दरवाज़े की हुई तो उठकर देखा,
मज़ाक हमसे हवा कर गई..!!

तनहाई ले जाती है जहाँ तक याद तुम्हारी,
वही से शुरू होती है जिंदगी हमारी,
नहीं सोचा था हम चाहेंगे तुम्हें इस कदर,
पर अब तो बन गए हो तुम किसमत हमारी..!!

अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे..!!

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था..!!

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेंगी हमे दुनिया सारी,
इस कदर बेपनाह तुझे प्यार करेंगे..!!

जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता..!!

तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता..!!

न जाने क्या कशिश है,
उनकी मदहोश आँखों में,
नज़र अंदाज़ जितना करो,
नज़र उन्हीं पे ही पड़ती है..!!

वो कहने लगी,
नकाब में भी पहचान लेते हो हजारों के बीच,
मैंने मुस्करा के कहा,
तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था “इश्क”, हज़ारों के बीच..!!

खुद को खुद की खबर न लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर न लगे,
आपको देखा है उस नजर से,
जिस नजर से आपको नजर न लगे..!!

तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धडक रहा था वो,
प्यार का ताल्लुक अजीब होता है,
प्यास मेरी थी और सिसक रहा था वो..!!

मेरा बस चले तो तेरी अदाँए खरीद लुँ,
अपने जीने के वास्ते, तेरी वफाँए खरीद लुँ,
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा,
सब कुछ लुटा के वो निगाँहें खरीद लुँ..!!

वो जो हमारे लिए ख़ास होते हैं,
जिनके लिए दिल में एहसास होते हैं,
चाहे वक़्त कितना भी दूर कर दे उन्हें,
पर दूर रहकर भी वो दिल के पास होते हैं..!!

मेरे दिल के नाज़ुक धड़कनो को,
तुमने धड़कना सिखा दिया,
जब से मिला हैं प्यार तेरा,
ग़म में भी मुस्कुराना सिखा दिया..!!

हर सागर के दो किनारे होते है,
कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है,
ये ज़रूरी नहीं हर कोई पास हो,
क्योंकी जिंदगी में यादों के भी सहारे होते है..!!

तुम दिल से हमें यों पुकारा ना करो,
यु तुम हमें इशारा ना करो,
दूर हैं तुमसे ये मजबूरी है हमारी,
तुम तन्हाइयों में यूं तड़पाया ना करो..!!

आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल मे बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नही हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है..!!

छुपा लूंगा तुझे इस तरह से मेरी बाहों में,
हवा भी गुज़रने के लिए इज़ाज़त मांगे,
हो जाऊं तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह,
कि होश भी वापस आने के इज़ाज़त मांगे..!!

ज़ब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही खयालो में खोये रहते है,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है..!!

चले गये है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए..!!

दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं,
कैसे कहे कि तुमसे प्‍यार नहीं,
कुछ तो कसूर है आपकी आखों का,
हम अकेले तो गुनहगार नहीं..!!

तुम आये तो लगा हर खुशी आ गई,
यू लगा जैसे ज़िन्दगी आ गई…
था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतज़ार
अचानक वो मेरे करीब आ गई..!!

आज फिर तन्हाईयो ने तुझे पुकारा है,
ये तो मेरा दिल बेचारा है,
तू इस दिल से दूर हो गया है,
आज फिर इस दिल को यक़ीन नही आया है..!!

दोस्तों की जुदाई का गम न करना,
दूर रहे तो भी मोहब्बत काम न करना,
अगर मिले ज़िन्दगी के किसी मोड़ पर,
तो हमें देखकर आंखें बंद न करना..!!

कभी रो के मुस्कुराए कभी मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उस से ज्यादा मिटा के रोए..!!

मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बता न सके,
चोट दिल पे थी इसलिए दिखा न सके,
हम चाहते तो नही थे उनसे दूर होना,
मगर दूरी इतनी थी उसे हम मिटा न सके..!!

हमको आज़माने की ज़ुर्रत नहीं किसी की,
हम खुद अपनी तक़दीर लिखते है,
खुदा की लिखावट को बदलना तो हमारी फ़ितरत है,
हार को जीत में बदल कर हाथो की लकीर बदलते है..!!

उसे भूल कर जिया तो क्या जिया,
दम है तो उसे पाकर दिखा,
लिख पत्थरो पर अपने प्रेम की कहानी,
और सागर को बोल दम है तो इसे मिटा कर दिखा..!!

हमने रस्म रिवाज़ों से बग़ावत की है,
हमने वेपन्हा उनसे मोहब्बत की है,
दुआओं में जिसे था कभी मांगा,
आज उसी ने जुदा होने की चाहत की है..!!

अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते क्यों हो,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो..!!

कई लोग मुझको गिराने मे लगे है,
सरे शाम चिराग भुझाने मे लगे है,
उन से कह दो क़तरा नही मैँ समन्द्र हूँ,
डूब गये वो ख़ुद जो डूबाने मे लगे है..!!

गुजरते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ,
प्यास इतनी है कि नदियाँ तलाश करता हूँ,
यहाँ पर लोग गिनाते है खूबियां अपनी,
मैं अपने आप में कमियाँ तलाश करता हूँ..!!

काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये,
चलो ऐसे कि निशान बन जाये,
ज़िंदगी तो हर कोई काट लेता है दोस्तों,
जियो इस कदर की मिसाल बन जाये..!!

अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना !!
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो..!!

तेरी मोहब्बत में इस जहां को भूल गए,
हम औरों को अपनाना भूल गए,
सारे जहां को बताया तुझ से मोहब्बत है,
सिर्फ तुझे ही बताना भूल गए..!!

इतनी पीता हूँ कि मदहोश रहता हूँ,
सब कुछ समझता हूँ पर खामोश रहता हूँ,
जो लोग करते हैं मुझे गिराने की कोशिश,
मैं अक्सर उन्ही के साथ रहता हूँ..!!

चार दोस्त, दो साइकिलें,
खाली जेब और पूरा शहर,
एक खूबसूरत दौर ये भी था जिंदगी का..!!

आसमा में मत ढूंडो सपनों को,
सपनों के लिए जमी भी जरूरी है,
सब कुछ मिल जाए तो जीने का मजा क्या,
जीने के लिए एक कमी भी जरूरी है..!!

काश मेरी ज़िन्दगी का अंत कुछ इस तरह हो,
की मेरी कबर पे बना उनका घर हो,
वो जब जब सोये ज़मीन पर,
मेरे सीने से लगा उसका सर हो..!!

एक समंदर जो मेरे काबू में है
और इक कतरा है जो संभलता नही,
एक जिंदगी है जो तुम्हारे बगैर बितानी है
और इक लमहा है जो गुजरता नहीं ।

मौसम नहि जो पल मे बदल जाऊ
जमीन से कहि दूर निकल जाऊ
पुराने वक्त का सिक्का हु यारो
मूजे फेक ना देना बूरे दिनो मे शायद मै हि काम आ जाऊ..!!

काश फिर मिलने की वजह मिल जाए,
साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए,
चलो अपनी अपनी आँखें बंद कर लें,
क्या पता ख़्वाबों में गुज़रा हुआ कल मिल जाए..!!

चाहिए जो वो चीज़ ही कम है,
ग़म ज़ियादा है और खुशी कम है,
आज साक़ी तो मेहरबां है, मगर,
क्या करें अपनी प्यास ही कम है..!!

माना के किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही,
पर ये सच ह के मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही,
उस के दिल मे, उसकी यादो मे कोई और है लेकिन,
मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही..!!

ये इश्क भी क्या चीज़ है ग़ालिब,
एक वो है जो धोखा दिए जाते हैं,
और एक हम है,
जो मौका दिए जाते हैं..!!

सदियों से जागी आँखों को एक बार सुलाने आ जाओ,
माना कि तुमको प्यार नहीं, नफ़रत ही जताने आ जाओ,
जिस मोड़ पे हमको छोड़ गए हम बैठे अब तक सोच रहे,
क्या भूल हुई क्यों जुदा हुए, बस यह समझाने आ जाओ..!!

हमने उनसे कहा की अब छोड़ दो या तोड़ दो हमें,
उन्होंने हंस कर गले लगाया,
और कहा छोड़ तो हम रहे हैं,
टूट तो अपने आप जाओगे..!!

तुम्हारे चाँद से चेहरे पे ग़म अच्छे नहीं लगते,
हमें कह दो चले जाओ जो हम अच्छे नहीं लगते,
हमें वो ज़ख्म दो जाना जो सारी उम्र ना भर पायें,
जो जल्दी भर के मिट जाएं वो ज़ख्म अच्छे नहीं लगते..!!

No comments

If you like our status then Comment and share